राकेश सिंह/०१ फरवरी २०११
मामला गंभीर था.एक प्रशिक्षु दरोगा ने न्यायालय के ड्राइवर को सर्विस रिवाल्वर दिखाकर धमकाया था.(पढ़ें: दरोगा जी ! थोडा ताव तो कम कीजिए...).न्यायलय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और हो गयी आज दरोगा जी की न्यायालय में पेशी.फटकार मिली तो नौकरी की चिंता समा गयी,सारा ताव काफूर हो गया.माफी मांग कर दरोगा जी ने मामले को शांत करवाया.हालांकि इन्हें भी अपना पक्ष रखने दिया गया जिसमे ड्राइवर पर आरोप लगाया कि ड्राइवर ने ही गाली-गलौज की शुरुआत की थी.इसी बात पर इन्हें भी गुस्सा आ गया था और फिर निकाल ली थी इसने रिवाल्वर.इनके अनुसार इस तरह हुआ सर्विस रिवाल्वर का दुरूपयोग.
जो भी हो,दरोगा जी के हाजिर होने और माफी मांग लेने से न्यायालय की ओर से अब मामला रफा-दफा हुआ दीख पड़ता है.
दबंग दरोगा को करवाया हाजिर:माँगी माफी तो हुआ मामला शांत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2011
Rating:
No comments: