संवाददाता/२४ जुलाई २०१०
मुख्यमंत्री बालिका सायकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल देकर भले ही सरकार अपनी पीठ थपथपा लें पर आये दिन छात्राएं सायकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं और कभी-कभी तो जान भी गँवा बैठती हैं.गायत्री झंवर कन्या उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर अपने साइकिल से घर लौट रही 15 वर्षीया छात्रा कल्पना कुमारी ट्रक के
ट्रक से धक्के खाकर अपनी जान गंवा बैठी. इस दुर्घटना के बाद लोगों ने खदेड़कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीब चन्द्र उच्च विद्यालय की यह छात्रा अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने झंवर कन्या उच्च विद्यालय आयी थी और परीक्षा देकर लौट रही थी उसी समय यह दुर्घटना घटी. ट्रक चालक ने बताया कि एक टैम्पू बगल में लगी हुई थी और छात्रा साइकिल से गिर गयी और ट्रक के चपेट में आ गयी . मृतक छात्रा कल्पना कुमारी रघुवंशनगर-पूर्णिया के महिखंड निवासी गोनर मंडल की पुत्री बतायी जा रही है. पुलिस ने लाश बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.
ट्रक से धक्के खाकर अपनी जान गंवा बैठी. इस दुर्घटना के बाद लोगों ने खदेड़कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीब चन्द्र उच्च विद्यालय की यह छात्रा अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने झंवर कन्या उच्च विद्यालय आयी थी और परीक्षा देकर लौट रही थी उसी समय यह दुर्घटना घटी. ट्रक चालक ने बताया कि एक टैम्पू बगल में लगी हुई थी और छात्रा साइकिल से गिर गयी और ट्रक के चपेट में आ गयी . मृतक छात्रा कल्पना कुमारी रघुवंशनगर-पूर्णिया के महिखंड निवासी गोनर मंडल की पुत्री बतायी जा रही है. पुलिस ने लाश बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.
ट्रक के धक्के से छात्रा की मौत
Reviewed by Rakesh Singh
on
July 24, 2010
Rating:
No comments: