संवाददाता/३० जून २०१०
कुशहा त्रासदी २००८ के बाद से मधेपुरा सहरसा के बीच रेल परिचालन बड़ी रेल लाइन निर्माण के नाम पर बंद था.काफी जद्दोजहद के दो वर्ष बाद मधेपुरा तक एक जोड़ी ट्रेन चार महीने पूर्व चलाई गयी लेकिन अजीब बात तो ये रही कि दोनों ट्रेन का समय रात में आने और रात में ही चले जाने का निर्धारण किया गया जिसके चलते मदेपुरा वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.जब मधेपुरा टाइम्स ऑनलाइन अखबार में इस
खबर को सर्वप्रथम प्रमुखता से १९ जून को प्रकाशित किया गया तब जाकर रेल प्रशासन हरकत में आई और २८ जून से दिन में एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन शुरू किया.इसके लिए लोगों ने मधेपुरा टाइम्स टीम को बधाई दी है.
खबर को सर्वप्रथम प्रमुखता से १९ जून को प्रकाशित किया गया तब जाकर रेल प्रशासन हरकत में आई और २८ जून से दिन में एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन शुरू किया.इसके लिए लोगों ने मधेपुरा टाइम्स टीम को बधाई दी है.
खबर का असर :दिन में चली ट्रेन
Reviewed by Rakesh Singh
on
June 30, 2010
Rating:
No comments: