9 और 10 अक्टूबर को इप्टा कराएगी द्वितीय ए. के. हंगल अंतर विद्यालय नाटक प्रतियोगिता

मधेपुरा। भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा ) मधेपुरा शाखा द्वारा 2 दिवस अंतर विद्यालय नाटक प्रतियोगिता का आयोजन कल 9 अक्टूबर को संध्या 6 बजे से शुरू होगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन 10 अक्टूबर को होगा इसमें सफल विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों ने हिस्सा लिया है। 

मालूम हो कि प्रसिद्ध फिल्मकार व इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ए. के. हंगल के स्मृति में आयोजित द्वितीय अंतर विद्यालय नाटक प्रतियोगिता जिले के मधेपुरा कॉलेज में आयोजित किया गया है। मालूम हो कि ए. के. हंगल प्रसिद्ध फिल्मकार में से एक हैं। वह एक कश्मीरी पंडित परिवार से संबंध रखते थे। वे एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने 1936 से 1965 तक स्टेज अभिनय भी किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया, लेकिन वह अभिनय में अपने करियर की शुरुआत से पहले एक टेलर का काम किया करते थे। एके हंगल अपनी प्रगतिशील रुझान के चलते इप्टा से जुड़ गए। जीवन के अंतिम समय तक वे इप्टा के नाटकों में काम करते रहे। उनके स्मृति में मधेपुरा इप्टा अंतर विद्यालय नाटक प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहा है। 

इस आयोजन में जिले के आर. आर. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा कोरोना : लापरवाही और जिम्मेदारी, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के द्वारा सपना, नेशनल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल द्वारा जल, जीवन, हरियाली... बी. आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा देवी, मधेपुरा पब्लिक स्कूल द्वारा कोरोना का कहर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, राजकीयकृत योगेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा दहेज प्रथा के थीम पर नाटक होगी। इप्टा के अध्यक्ष डॉ नरेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ाना है साथ उनकी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय और उनके बच्चों का आभार व्यक्त किया।

9 और 10 अक्टूबर को इप्टा कराएगी द्वितीय ए. के. हंगल अंतर विद्यालय नाटक प्रतियोगिता 9 और 10 अक्टूबर को इप्टा कराएगी द्वितीय ए. के. हंगल अंतर विद्यालय नाटक प्रतियोगिता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 08, 2023 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.