पहली बार किंडर गार्डन ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाट्नकर्ता माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शिव गोपाल मिश्रा एवं मुख्य अतिथि श्री विकास मिश्रा (मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, मधेपुरा) वरीय चिकित्सक डा० अरूण कुमार मंडल, डा० सरोज सिंह, जयकृष्ण यादव भारत स्काउट एंड गाइड मधेपुरा, सचिव श्री गजेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी, उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
वहीं विद्यालय उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने मंच पर उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा स्वरचित कविता की एक प्रति मंचासीन उदघाट्न कर्ता एवं मुख्य अतिथि को प्रदान किया. इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान विद्यालय सचिव श्री गजेन्द्र एवं प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने बुके, शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने 21वें वर्षगांठ पर विद्यालय से सभी पास आउट छात्र-छात्राओं, वर्तमान में पढ़ रहे सभी छात्र छात्रओं, स्थापना काल से अभी तक शिक्षण कार्य करने वाले सभी शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मियो, सभी अभिभावकों, आम नागरिक, प्रेस के सभी बन्धुओं, शहर के सभी शिक्षाविदों, प्रशासन के सभी अधिकारीगण को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया तथा विद्यालय के सफल 21 वर्षों के सफर हेतु सभी को शुभकामनाएँ दी व भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में शिक्षा का हब मधेपुरा हो, ऐसी परिकल्पना को वास्तविकता में बदलने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे.
उनहोंने कहा कि बोर्ड अथवा शिक्षा विभाग द्वारा निर्देषित नये-नये शिक्षा पद्धतियों को लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उद्घाट्नकर्ता श्री शिव गोपाल मिश्रा जिला सत्र न्यायधीश ने अपने संम्बोधन में कहा कि इस प्रकार का आयोजन विशेषकर किंडर गर्दन ग्रेजुएशन समारोह पहली बार देखा जो कि एक अदभुत आयोजन है. छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह और प्रधार्शन देखने को मिला वह अविस्मरणीय है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षकों की भूरी-भूरी प्रशंसा किया एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने महान कवि दिनकर की पंक्ति को उद्धृत भी किया. वहीं श्री विकास मिश्रा (सी.जी.एम. मधेपुरा) ने अपने संम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सिखाता है. नन्हे-नन्हे बच्चों के कार्यक्रम में पौराणिकता, देशभक्ति, सजगता, संस्कार व नवाचार का समावेश था.
इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ हजारों की संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की उद्घोषणा शांतनु युदवंषी, कुमारी दीपा एवं तानवी भगत तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार वर्मा ने किया.
No comments: