स्थानीय राज्य आयोजन समिति के संयोजक, कृष्ण कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और हर बिंदु पर विचार विमर्श किया गया राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सफल संचालन के लिए जीत तोड़ प्रयास किया जा रहा है एवं जागरूकता फैलाया जा रहा है।
बैठक में साइंस फॉर सोसाइटी, बिहार के पदाधिकारी दीपक कुमार (महासचिव), पवन कुमार (पूर्व राज्य समन्वयक), हर्षवर्धन कुमार (जिला समन्वयक, बेगूसराय), अनुराधा कुमारी (जिला समन्वयक, खगड़िया), सुनील कुमार (जिला शैक्षिक समन्वयक), श्रीमती अमृता कुमारी (उपाध्यक्ष), केo एसo ओझा (राज्य साधनसेवी), डॉo उपेंद्र कुमार यादव (जिला साधनसेवी), जूनियर साइंटिस्ट आनंद विजय (निदेशक आईo आईo एसo टीo, बिहार), शैलेश कुमार चौरसिया जिला उपाध्यक्ष बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक मधेपुरा, नरेंद्र कुमार प्रेमलता कुमारी, वंदना कुमारी, नीरज कुमार, माधुरी कुमारी, साजन कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका बैठक में उपस्थित हुए । सभी ने एक स्वर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल संचालन पर बल दिया साथ ही हर बिंदु पर गहन विचार विमर्श किया गया और सभी ने एक स्वर में सर्वसम्मति से कहा कि हम लोग दिन रात एक कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए एकजुट होकर कड़ी मेहनत कर समाजवादी की धरती पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस ऐतिहासिक होगा ।

No comments: