
बीपीएससी 63वीं मेंस के बाद मौखिक परीक्षा में सफलता हासिल कर 149वां रैंक लाकर अंचल चंद्रजीत प्रकाश का चयन अधिकारी के पद के लिए हुआ है। जिससे प्रखंड सैकड़ो लोगों ने बधाई दिया है।
वर्तमान में वर्तमान में चंद्रजीत प्रकाश चौसा प्रखंड के जनता हाई स्कूल में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं । स्कूल में भी बच्चों को पढ़ाने का अलग ही जुनून था। अपना अधिक समय छात्र के साथ ही गुजरते थे। इसके के साथ और लगातार बीपीएससी के परीक्षा में भाग लेकर अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है।

मधेपुरा के शिक्षक ने मारी बीपीएससी 63वीं परीक्षा में बाजी, 149वां रैंक लाकर किया इलाके का नाम रोशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2019
Rating:

चुनाव हो सकता है तो मेला भी।सीएम साहब।
ReplyDelete