होली में नहीं चलेगा हुडदंग, मिलकर मनावें पर्व: डीएम

मधेपुरा के जिलाधिकारी मु सोहैल की अध्यक्षता में बुधवार कॊ होली कॊ ले आयोजित शांति समिति की बैठक में सबों ने मिलजुल कर पर्व मनाने का निर्णय लिया ।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कॊ सम्पन्न कराने में व्यस्त थी । अब होली कॊ शांति और सदभाव से सम्पन्न कराना है  । इसके लिये आप सबों का सहयोग चहिये । बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने यह आश्वस्त किया कि सब मिलकर सदभाव के साथ होली पर्व मनायेंगे । विभिन्न शंकाओं के मद्देनजर डी एम ने बताया कि प्रशासन ने शांति पूर्ण होली कॊ ले सारी तैयारी पूरी कर ली है । जिले में कुल 144 स्थानों पर गश्ती पार्टी गश्त लगायेगी । कल से ही सभी पदाधिकारी सड़क पर आकर शराबखोरों कि जाँच करेंगे और वाहन कि भी सघन जाँच शुरू की  जायेगी । अपने वाहन के कागजात और हेलमेट लेकर चलें अन्यथा दंडित हो सकते हैं ।

इस अवसर पर सभी राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, डीडीसी, दोनों एस डी ओ एवं बीडीओ, सी ओ आदि उपस्थित थे ।
होली में नहीं चलेगा हुडदंग, मिलकर मनावें पर्व: डीएम होली में नहीं चलेगा हुडदंग, मिलकर मनावें पर्व: डीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 01, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.