बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी के समर्थन में आज जनसंपर्क अभियान के तहत मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा जीवछपुर रतनपट्टी पंचायत के विभिन्न वार्डों एवं विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसम्पर्क अभियान चलाया.
मधेपुरा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के मुरलीगंज अंतर्गत जोरगामा, जीवछपुर, रतनपट्टी पंचायत के इस दौरान नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने बिहार व केंद्र सरकार की जनउपयोगी योजनाओं व उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. उन्होंने लोगों से उनकी समस्या सुनी और निदान का भी भरोसा दिया.
श्रीमती मंडल ने जनता से विकास के नाम पर जदयू प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज मंडल, राजीव यादव, सुरेंद्र यादव, रूपेश कुमार, गुलटेन, ज्योतिष वर्मा, संजय महतो, मधुर मंडल, योगेंद्र मंडल, प्रमोद पोद्दार, नवीन सिंह, उपेन्द्र नारायण चोपाल, अगेश मंडल, राजीव ऋषिदेव सहित दर्जनों गठबंधन के कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में एक जुट होकर आमलोगों से एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा.

No comments: