इस दौरान पीड़ित किसान ने बताया कि उसकी तीन एकड़ गेंहू कटाई कर रखा था. वहीं लगभग डेढ़ सौ बोझ इकठ्ठा कर रखा हुआ था. सभी जलकर राख हो गया. फसल जलने से हजारों का नुकसान हो गया है. वहीं पछुआ हवा की इतनी तेज लपटें थी कि आग की चिंगारी गांव की तरफ उड़ने लगी. ग्रामीणों ने बहियार में पंपसेट से आग पर काबू पाया.
बताया गया कि बहियार में लड़के सब क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान किसी ने सिगरेट पीकर ऐसा हरकत किया होगा. इस बात की जानकारी परमानंदपुर थाना और अंचलाधिकारी को दी गई. मौके पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सीओ बंधना कुमारी, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक में आग पर काबू पा लिया गया था. सीओ वंदना कुमारी ने पीड़ित किसान से मिलकर आवेदन देने की बात कही. वहीं उन्होंने बताया कि आपदा से मिलने वाला जो प्रावधान होगा वह दिया जाएगा. वैसे गैर आवसीय होने के कारण सरकार की ओर से दो हजार रु० एकड़ देने का प्रावधान है.
वहीं मोके पर पहुंच कर मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, पंसस सुमन यादव, दीपक कुमार, भूपेंद्र यादव आदि ने जायजा लिया.

No comments: