एफसीआई मोड़ पर ट्रक के धक्के से महिला मौत के कगार पर

|मुरारी कुमार सिंह|16 अप्रैल 2014|
मधेपुरा में कई संस्थान, गोदाम या फिर कार्यालय यदि गलत जगह पर हैं तो उनमें एक एफसीआई गोदाम भी है. जिला मुख्यालय के बाय पास रोड में जहाँ यह गोदाम है वहां मुख्य मार्ग पर गोदाम से अनाज लाने-ले जाने वाले ट्रकों का जमावड़ा रहता है और अक्सर यह जगह जाम का शिकार हो जाता है. छोटे-मोटे धक्के यहाँ नियमित घटना है.

      कचरा बीनने वाली चन्दनपट्टी, सुपौल की अमला देवी भी आज यहाँ आये एक ट्रक के धक्के का शिकार हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि अमला देवी वहीँ मौजूद कबाड़खाना के बाहर कोने पर बैठी थी कि ट्रक वाले की लापरवाही ने अमला देवी को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. जख्मी हालत में अमला देवी को सदर अस्पताल मधेपुरा में दाखिल कराया गया है जहाँ वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
      उधर ट्रक वाले एफसीआई के कर्मचारियों की मदद से स्थानीय पुलिस को डील करने में लगे हुए हैं.
एफसीआई मोड़ पर ट्रक के धक्के से महिला मौत के कगार पर एफसीआई मोड़ पर ट्रक के धक्के से महिला मौत के कगार पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.