‘अपनी सुरक्षा के लिए लड़कियां जरूर सीखें कराटे’

|मुरारी कुमार सिंह|16 अप्रैल 2014|
कराटे सीखना महिलाओं के लिए अधिक जरूरी है ताकि विपरीत परिस्थितियों में वे अपनी सुरक्षा कर सकें. मधेपुरा की लड़कियां जिले में जापान कराटे एशोसिएशन ऑफ इंडिया की मधेपुरा शाखा की मदद से भी कराटे का प्रशिक्षण ले सकती हैं.
      कराटे एशोसिएशन के अध्यक्ष सह पार्वती साइंस कॉलेज के प्राचार्य के० पी० यादव ने खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज लड़कियों के लिए कराटे एक जरूरत बन गई है. पार्वती साइंस कॉलेज में लड़के-लड़कियों को कराटे के प्रशिक्षण के बाद क्लब की प्रशिक्षिका सोनी राज के द्वारा लिए गए टेस्ट के आधार पर उन्हें विभिन्न प्रकार के बेल्ट प्रदान किये गए. एसोसिएशन के सचिव सावंत कुमार रवि भी अध्यक्ष के० पी० यादव के साथ खिलाड़ियों को बेल्ट और प्रमाणपत्र से सम्मानित करने के मौके पर मौजूद थे.
‘अपनी सुरक्षा के लिए लड़कियां जरूर सीखें कराटे’ ‘अपनी सुरक्षा के लिए लड़कियां जरूर सीखें कराटे’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.