मुद्रिका बस पलटी: दर्जनों घायल, बाल-बाल बची एक परीक्षार्थी

 |मुरारी कुमार सिंह|16 फरवरी 2014|
मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में उदाकिशुनगंज-पुरैनी मार्ग पर कोरचक्का डायवर्जन पर आज मुद्रिका बस पलट जाने से दर्जनों यात्री घायल हो गये. हालांकि इतनी बड़ी दुर्घटना में किसी भी यात्री को ज्यादा चोट नहीं पहुंची और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
मिली जानकारी के अनुसार मुद्रिका बस भागलपुर से बिहारीगंज जा रही थी और कोरचक्का डायवर्जन से गुजरने के दौरान असंतुलित हो कर पलट गयी. पर जाको राखे साइयां मार सके न कोई की कहावत को चरितार्थ करते हुए गनीमत यह रही कि जल निकासी लिये लगाये गये हयूम पाईप पर बस अटक गई और गडढ़े में गिरने से बच गयी. बस पलटने के बाद यात्री किसी तरह बाहर निकले.
यात्री दूसरी गाड़ियों से अपने गंतव्य की ओर निकल गये. मामूली रूप से घायल भागलपुर के तिलकामांझी की देवता देवी ने बताया कि वह अपनी नतिनी पूजा को इंटर की परीक्षा दिलाने उदाकिशुनगंज जा रही थी. दोनों को मामूली खरोचें आई और दुर्घटनास्थल से सभी यात्री किसी तरह बच कर दूसरी सवारियों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
मुद्रिका बस पलटी: दर्जनों घायल, बाल-बाल बची एक परीक्षार्थी मुद्रिका बस पलटी: दर्जनों घायल, बाल-बाल बची एक परीक्षार्थी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.