|डिक्शन राज|16 फरवरी 2014|
मधेपुरा जिला के गम्हरिया थानाक्षेत्र के औराही गाँव
में दो युवकों पर एक सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है.
घटना शुक्रवार
की रात की बताई जा रही है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि उनकी बारह वर्षीया बेटी
खुशबू (बदला नाम) जब शाम में शौच के लिए घर के पीछे गई थी तो गाँव के ही कपिलदेव
पासवान और परमेश्वरी पासवान ने खुशबू के साथ जबरन बलात्कार को अंजाम दिया.
हालांकि
गाँव के कई लोगों का कहना था कि मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ था और आरोपियों और
लड़की के पिता में झंझट हुआ था जिसके बाद पिता ने लड़की को अपने पक्ष में लेकर मामला
पुलिस में दर्ज कर लिया है. नए आए गम्हरिया के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव ने
मामला गम्हरिया थाना कांड संख्यां. 31/2014 के रूप में दर्ज कर लिया गया है और
पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है.
मधेपुरा में नाबालिग से गैंगरेप !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2014
Rating:

No comments: