एटीएम के भीड़ से हैं परेशान ? यहाँ आइये....

|मटासं|10 सितम्बर 2013|
ग्राहकों की बाट जोहता एटीएम
मधेपुरा जिला मुख्यालय में अब लगभग दर्जन भर एटीएम कार्यरत हैं. ये अलग बात है कि इनमें से कुछ के अक्सर खराब रहने से सभी जगह भीड़ बनी ही दिखती है. कभी-कभी तो नंबर आने में 15-20 मिनट तक का समय लग जाता है.
      ऐसे में हाल में खुले कुछ एटीएम आपके बहुमूल्य समय की बचत करा सकते हैं. स्टेट बैंक के नए खुले कुछ एटीएम का ख्याल शायद उपभोक्ताओं को नहीं रहता है और यही वजह है कि कुछ एटीएम पर भीड़ बहुत अधिक रहती है तो कुछ खाली ही रहता है. ऐसे में आप मंडल विश्वविद्यालय के पास, बस स्टैंड पर पूनम टॉकिज के पास, मस्जिद चौक के पास, होटल विष्णु पैलेस के पास, भिरखी रेलवे ढाला के उस पार आदि एटीएम को आजमा सकते हैं.
      मस्जिद चौक के पास का एटीएम मुख्य सड़क पार न होने की वजह से राह चलते आमलोगों की नजर से बचा रहता है और यहाँ दिन भर में कभी-कभी ही एकाध उपभोक्ता नजर आते हैं.
      ऐसे में यदि एटीएम की भीड़ से बचना चाहते हैं तो इन्हें भी आजमाया जा सकता है.
एटीएम के भीड़ से हैं परेशान ? यहाँ आइये.... एटीएम के भीड़ से हैं परेशान ? यहाँ आइये.... Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.