|वि.सं.|04 जुलाई 2013|
कई थाने के थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों
के स्थानान्तरण से जहाँ इनमें से कुछ मुंह लटकाए मन मसोस रहे हैं वहीं विभिन्न
कांडों में फंसे दर्जनों उन आरोपियों के दिल की धड़कन तेज हो चुकी है जिन्होंने
स्थानानातरित कुछ पुलिस अधिकारियों को काम कराने के एवज में रिश्वत के रूप में
पैसे दे रखे थे. हालांकि रिश्वत खाए अधिकारी क्लाइंटों को इस बात का आश्वासन दे
रहे हैं कि चिंता मत कीजिये, हम नहीं हैं तो क्या हुआ, आपका काम हम करा देंगे
जी....
पर
जिनके रूपये फंस चुके हैं और कांड अभी भी अनुसंधान के दौर में ही है, वे जानते हैं
कि ‘वर्दी की जेब’ से पैसे निकलवाना टेढ़ी खीर है.
मधेपुरा टाइम्स के पास एक रिकॉर्ड उपलब्ध हुआ है जिसमें जिले में हाल में ही हुए
एक बहुचर्चित हत्याकांड में फंसे एक व्यक्ति को निकलवाने के लिए पुलिस के एक
अधिकारी को 30 हजार रूपये देने तथा उन्हीं के द्वारा एक अन्य पुलिस पदाधिकारी को
40 हजार रूपये दिलवाने की बात उजागर हुई है. सूत्र बताते हैं कि इसी तरह कई अन्य
जगहों पर भी पुलिस के साथ पैसे के लेनदेन हुए हैं, पर काम फाइनल हुए बिना उनके
स्थानान्तरण से पैसे देकर फंसे हुए लोग इस सदमें में हैं कि या तो अब उनका काम
नहीं होगा या यदि होने की सम्भावना बनती है तो ‘नजराना’ फिर से देना पड़ेगा.
पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण से रिश्वत के लाखों रूपये डूबे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2013
Rating:

No comments: