महादलित स्वयंसेवक को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा

|मुरारी कुमार सिंह|05 अगस्त 2013|
मधेपुरा में समाहरणालय के समक्ष आज उत्थान केन्द्र टोला स्वयंसेवकों ने एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया. स्वयंसेवकों ने सरकार से मात्र एक सूत्री मांग के तहत सम्बंधित विद्यालय में सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर देकर सम्बंधित विद्यालय में शिक्षक के रूप में समायोजित किये जाने की मांग की. उनका कहना था कि टोला स्वयंसेवकों द्वारा 8 घंटे काम करवाने के बावजूद मात्र 116 रू० दिया जाता है, जबकि एक दैनिक मजदूर की मजदूरी एक दिन के 250 रू० होते हैं. यह टोला स्वयं सेवकों के साथ अन्याय हो रहा है.
      जिलाध्यक्ष योगेन्द्र ऋषिदेव के सरकार को चेताया कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम 15 सितम्बर को सपरिवार गांधी मैदान पटना में अनिश्चितकालीन धरना पर चले जायेगे और इन सभी की जिम्मेवार सरकार होगी. धरना में मुख्य रूप से योगेन्द्र ऋषिदेव, जिलाध्यक्ष, भूपेंद्र ऋषिदेव, सुभाष ऋषिदेव समेत दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे.
महादलित स्वयंसेवक को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा महादलित स्वयंसेवक को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 05, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.