सुलह में बढ़ रहा विश्वास: मेगा लोक अदालत में 181 मामले निष्पादित

|वि० सं०|27 जुलाई 2013|
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित मेगा लोक अदालत में सुलह के आधार पर वादों का निष्पादन कराने हेतु लोगों की बड़ी भीड़ जमा हुई. आज के मेगा लोक अदालत में कुल 181 मामले समाप्त हुए और कुल 35 लाख एक हजार इकतालीस रूपये भी विभिन्न विभागों से सम्बंधित सरकार के खजाने में गए.
      विभिन्न तरह के मामलों के निष्पादन के लिए आज कुल पांच बेंच बनाये गए थे. प्रधान न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार मलिक की अध्यक्षता में बनाये गए पहले बेंच में पारिवारिक विवादों से सम्बंधित मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 5 मामले समाप्त हुए. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डा० रामलखन यादव की अध्यक्षता में दूसरे बेंच में बैंक लोन, बीमा, तथा मोटर दुर्घटना से सम्बंधित 72 मामले, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अब्दुर रहमान और अपर जिला न्यायाधीश श्री पी. डी. गुप्ता की अध्यक्षता वाले तीसरे बेंच में बैंक, एलआईसी, बिजली आदि विभाग के सभी तरह के 7 मामलों, अपर जिला न्यायाधीश एच. पी. त्रिपाठी की अध्यक्षता वाले बेंच में 25 मामलों तथा अपर जिला न्यायाधीश श्री वाई. एन. सिंह की अध्यक्षता वाले पांचवें बेंच में कुल 66 आपराधिक मामलों का निष्पादन हुआ. जेल लोक अदालत के छ: मामलों सहित आज के इस मेगा लोक अदालत में कुल 181 मामले निष्पादित किये गए.
      इस अवसर पर सभी सम्बंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री कृष्ण बिहारी पाण्डेय व न्यायाधीश प्रभारी दीपक कुमार की देखरेख में सबकुछ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.
सुलह में बढ़ रहा विश्वास: मेगा लोक अदालत में 181 मामले निष्पादित सुलह में बढ़ रहा विश्वास: मेगा लोक अदालत में 181 मामले निष्पादित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.