|संवाददाता| 05 जून 2013|
जिले में संगीत सिखाने की अग्रणी संस्था अभिप्रेरणा
एंजल द्वारा संचालित एवं प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा मान्यता प्राप्त ‘स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय’ की तीसरी वर्षगाँठ महाविद्यालय
के सदस्यों द्वारा केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर मौजूद अतिथियों द्वारा इस
संस्था के फलने-फूलने की कामना की गई. मौके पर मौजूद बीएनएमयू के मनोविज्ञान
विज्ञान के प्रो० रहमान ने कहा कि ये संस्था मधेपुरा के लोगों को एक नई दिशा
प्रदान कर रहा है. जीव विज्ञान के प्राध्यापक डा० अरूण कुमार का कहना था कि युवा
पीढ़ी तथा बच्चों को इस संस्था के द्वारा तीन साल से दी जाने वाली शिक्षा प्रसंशनीय
है.
इस अवसर
पर संचालिका हेमा कुमारी, संस्था के सदस्यगण शान्ति देवी, अरूण कुमार, सतीश कुमार, एच. के. कश्यप, कुंदन
कुमार, संजीव कुमार, रीमा देवी, मुन्नी देवी, राजू कुमार के अलावे अतिथि अधिवक्ता
बबलू सिंह, ऋषिकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे.
मनाई गई स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय की तीसरी वर्षगाँठ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2013
Rating:

No comments: