कोसी और नेपाल का आतंक माना जाने वाले धीरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी को सुपौल एसपी सुधीर कुमार पोरिका एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि मोस्ट वांटेड धीरेन्द्र पर नेपाल सरकार ने दो लाख और बिहार सरकार ने पचास हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था.
सुपौल एसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि धीरेन्द्र नेपाल के अलावे अररिया और पूर्णियां जिले के कई संगीन मामले में भी वांछित था और फिलहाल उसकी बड़ी योजना किसी बड़े ठेकेदार को उठाने की थी. पर सुपौल पुलिस की सक्रियता से आज धीरेन्द्र यादव उर्फ मुखिया जी को सुपौल जिला के हृदयनगर पंचायत के भवानीपुर गाँव स्थित बैजनाथ रान के घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
(सभी फोटो: आर.सी.मेहता)
(सभी फोटो: आर.सी.मेहता)
कोसी के ‘डॉन’ की गिरफ्तारी पर एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2013
Rating:


No comments: