|मुरारी कुमार सिंह|30 जून 2013|
जिले में बैंक अपनी कमाई पर तो विशेष ध्यान हमेशा
देते हैं, पर सुविधा के नाम पर ये कई मौकों पर खानापूर्ति भी नहीं कर पाते हैं.
जिला
मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के कई एटीएम भले ही काम कर रहे हों, पर अक्सर इनमे
से कई खराब ही नजर आते हैं. पर वर्तमान में शहर में एक एटीएम ऐसा भी है जिसे देखकर
नए लोगों को पता भी नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये किस बैंक का एटीएम है ? हाँ अंदर
झाँकने अथवा गार्ड या पब्लिक से पूछने पर ही उन्हें इस एटीएम से सम्बंधित बैंक की
जानकारी मिल पाती है.
मधेपुरा
के रेलवे स्टेशन पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम कक्ष के बाहर इनदिनों बैंक का
कोई साइन बोर्ड नहीं है जिसके कारण खासकर ‘यात्रीगण’ असमंजस में पड़ जाते हैं और कई तो झमेले में न पड़ने को सोच
आगे भी बढ़ जाते हैं. कुछ लोगों को तो पता भी नहीं चल पाता है कि ये एटीएम है या
किसी चीज की दूकान ? पर इससे बैंक प्रशासन को कोई लेना देना नहीं लगता है. उन्हें
तो सिर्फ ‘ट्रांजेक्शन’ बढ़ाने कि चिंता है.
बूझो तो जानें: किस बैंक का है ये एटीएम ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2013
Rating:
.jpg)
No comments: