प्रसिद्ध चिकित्सक जगदीश बाबू नहीं रहे

|संवाददाता|04 जून 2013|
जिले के प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ जगदीश प्रसाद सिंह का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. डॉ सिंह मधेपुरा सदर प्रखंड के सकरपुरा गांव के निवासी थे. मधेपुरा के पत्रकार संजय कुमार परमार के ससूर एवं सिहेंश्वर मंदिर न्यास बोर्ड के सदस्य डॉ दिवाकर प्रसाद सिंह के पिता स्व० जगदीश प्रसाद सिंह अपने पीछे पुत्र डॉ दिवाकर, विनोद, प्रभाकर, शोभाकर एवं विभाकर राजन सहित भरा-पूरा परिवार छोड. गये। डॉ जगदीश प्रसाद सिंह पीड़ित मानवता की सेवा के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्यों में बढ-चढ कर हिस्सा लेते रहे. इलाके में डॉ जगदीश प्रसाद सिंह की प्रसिद्धि मवेशियों का इलाज होमियोपैथी दवा से करने के कारण अधिक बढ़ी. डॉ जगदीश बाबू के निधन पर जिले के चिकित्सकों व गणमान्य लोगों  ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उनके ग्रामीण व मधेपुरा टाइम्स के प्रधान संपादक रूद्र नारायण यादव ने कहा कि मवेशियों का वे अचूक इलाज किया करते थे और उनकी सामाजिक पकड़ इतनी थी कि जबतक वे किसी पंचायत में नहीं जाते थे तब तक विवाद नहीं सुलझता था. लोगों ने उनके निधन को जिले के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि इनके निधन से शकरपुरा-बेतौना पंचायत का एक अध्याय समाप्त हो गया है.
प्रसिद्ध चिकित्सक जगदीश बाबू नहीं रहे प्रसिद्ध चिकित्सक जगदीश बाबू नहीं रहे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 04, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.