हादसे का गवाह बन सकता है मधेपुरा सदर थाना का गेट

|संवाददाता| 04 जून 2013|
कभी पूर्व के एक थानेदार के द्वारा चमकाया गया मधेपुरा का सदर थाना आज फिर मेंटेनेंस के अभाव का दंश झेल रहा है. मालूम हो कि सदर थाना मधेपुरा में करीब 15 पुलिस पदाधिकारी पदस्थापित हैं पर थाना परिसर के कोने-कोने की गंदगी दर्शा रही है कि यहाँ के अधिकारी सफाई के प्रति जागरूक नहीं है.
      सबसे खतरनाक तो सदर थाना का मुख्य गेट है जो कभी किसी दुर्घटना का गवाह बन सकता है. एचडीएफसी बैंक के द्वारा सदर थाना का मुख्य गेट तो कुछ दिनों पूर्व लगा दिया गया था पर अब इस गेट की स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी है. गेट बीच से ही दो भागों में विभक्त हो चुका है और कोई आंधी या हवा का तेज झोंका सदर थाना आ रहे किसी पीड़ित की पीड़ा को और भी बढ़ा सकता है. पर यहाँ भी थाने के अधिकारी बेपरवाह हैं और शायद वे एचडीफसी या किसी और के भरोसे हैं. जाहिर सी बात है जब बाहर के मुक़दमे दर्ज कराने में पीड़ित को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है तो यहाँ दुर्घटना का शिकार बने लोग भगवान भरोसे ही होंगे.
हादसे का गवाह बन सकता है मधेपुरा सदर थाना का गेट हादसे का गवाह बन सकता है मधेपुरा सदर थाना का गेट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 04, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.