सरकारी कर्मी और अधिकारी सीख रहे हैं लेखा कार्यों के गुर

संवाददाता/11/01/2013
जिला समाहरणालय स्थित उद्योग भवन में लेखा सम्बंधित कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों की सात दिवसीय ट्रेनिंग चल रही है. बीपार्ड (बिहार लोक प्रशासन विकास संस्थान बिहार पटना) के द्वारा संचालित इस विशेष ट्रेनिंग के अंतर्गत जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कुल 300 पदाधिकारियों और कर्मियों को लेखा कार्यों में गुणवत्ता लाने के गुर सिखाए जा रहे हैं. आगामी छ: महीने तक चलने वाले इस ट्रेनिंग के लिए कुल दस बीच बनाये गए हैं. एक बैच में 30 कर्मियों को रखा गया है जिन्हें सात दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहला बैच गत सोमवार से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलेगा.
      इस विशेष प्रशिक्षण की अध्यक्षता एवं निरीक्षण जिला पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार कर रहे हैं जबकि मास्टर ट्रेनर के रूप में पदाधिकारी लखेंद्र पासवान, दुर्गानंद झा, प्रदीप कुमार झा, चौधरी राम नरेश राय, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त तथा सहायक कोषागार पदाधिकारी श्रवण कुमार हैं.
सरकारी कर्मी और अधिकारी सीख रहे हैं लेखा कार्यों के गुर सरकारी कर्मी और अधिकारी सीख रहे हैं लेखा कार्यों के गुर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.