दरअसल जिले के डीएम तरनजोत सिंह की पहचान का दुरुपयोग कर एक ठग ने उदाकिशुनगंज के सीओ हरी नाथ राम से मोटी रकम ठगने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्रह्मजीत के रूप में हुई है। वह कासगंज जिले के आमापुर थाना क्षेत्र के लच्छिपुर निवासी जगतपाल सिंह चौहान का पुत्र बताया जा रहा है।
इस मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना बीते 22 मार्च की है। जहाँ साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य ने खुद डीएम बनकर अपने मोबाइल से उदाकिशुनगंज के अंचलाधिकारी हरिनाथ राम के सरकारी मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल और चैट के जरिए संपर्क किया तथा मोटी रकम का डिमांड भी किया जिसके बाद सीओ हरिनाथ राम ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
वहीं इस मामले मे पुलिस ने मधेपुरा साइबर थाना ने मामला दर्ज कर तकनीकी विश्लेषण प्रारम्भ किया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
एएसपी ने बताया कि मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के निर्देशन मे स्पेशल टीम गठन की गयी थी, जिसके बाद टीम मे शामिल पुलिस अधिकारी ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के कासगंज से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं छापेमारी टीम में एसआई सुशील कुमार मरांडी, मनोहर प्रसाद यादव, बीरबल कुमार, दीनू कुमार और अजय कुमार शामिल थे।

No comments: