"नई रेल लाइन परियोजना के लिए राशि का आवंटन, हमारे संघर्ष से मिली सफलता": पप्पू यादव

केंद्र सरकार ने दिया किशनगंज, जलालगढ़ और कुर्सेला, बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना के लिए 170.8 करोड़ की राशि का आवंटन। 

इस मामले को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने अपने सोशल मिडिया साइड पर जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमने नए रेल लाइन परियोजनाओं के लिए काफी संघर्ष किया, जिसके बाद यह सफलता मिली है. उन्होंने पूर्व सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग धूर्तता की सीमा पार कर गये हैं उन्हें बताना चाहिए कि अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने कितनी बार इस रेल लाइन के लिए आवाज उठायी या सरकार को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि आप याद करिये बिहारीगंज, कुर्सेला रेल लाइन के लिए हमारे समय में ही फंड आया था, जो पूर्व सांसद के कार्यकाल में वापस हो गया था तब उन्होंने क्यों इसके लिए कोई मांग नहीं उठाई. पप्पू यादव ने कहा मैंने 2024 में भी इस मामले को लेकर सवाल उठाया था तब भी सरकार ने रेल परियोजनाओं के लिए राशि आवंटित नहीं की थी. अभी मेरे ही सवाल के जवाब में राशि आवंटन की सूचना सरकार ने दी है. 

सांसद की ओर से बताया गया कि पूर्णियाँ सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने लगातार इन रेल परियोजनाओं की सफलताओं को लेकर सरकार पर दबाव बनाया और 2024 चुनाव के बाद से लगातार 10 बार मामला सदन में उठाया. इतना ही नहीं सांसद पप्पू यादव ने 5 बार संबंधित मंत्री से भी मुलाकात की. तब जाकर यह आवंटन प्राप्त हो पाया है, अब किशनगंज, जलालगढ़ और कुर्सेला, बिहारीगंज रेल लाइन  को लेकर पूर्णियाँ और मधेपुरा के जनता मे काफी हर्ष है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं पूर्णिया के विकास के लिए संकल्पित हूँ. उन्हें ये जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या कुछ किया? पप्पू यादव ने पूर्व के सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि बेशर्मी की भी हद होती है। सिर्फ व सिर्फ बयां बाजी से काम नहीं चलता है जनता की सेवा निष्ठा भाव से करना पड़ता है जो मैं खुद कर रहा हूं. पप्पू यादव ने कहा कि मैं हमेशा जनता के बीच रहता हूँ. उन्होंने कहा कि मुझे अपार हर्ष हो रहा है सरकार व संबंधित मंत्री ने किशनगंज, कुर्सेला तथा बिहारीगंज रेल लाइन परियोजनाओं के लिए 170.8 करोड़ की राशि आवंटन की है. बहुत जल्द इस दिशा मे कार्य प्रारम्भ होगा परियोजनाओं के लिए डीपीआर बनकर तैयार है।

"नई रेल लाइन परियोजना के लिए राशि का आवंटन, हमारे संघर्ष से मिली सफलता": पप्पू यादव "नई रेल लाइन परियोजना के लिए राशि का आवंटन,  हमारे संघर्ष से मिली सफलता": पप्पू यादव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.