बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को प्रकाशित इंटर परीक्षा-2025 के रिजल्ट में मधेपुरा के छात्र-छात्रों ने भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
विज्ञान संकाय में कारी अनंत प्लस टू स्कूल मधेली बाजार के रौशन कुमार 461 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने हैं। टीपी कॉलेज प्रियांशु कुमार 458 अंक प्राप्त कर दूसरा और आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर के अमरजीत कुमार 454 अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।कला संकाय में अपग्रेड उत्क्रमित हाई स्कूल लक्ष्मीपुर उदाकिशुनगंज की छात्रा अंजली कुमारी 448 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं। श्री बासुदेव प्लस टू स्कूल नवटोलिया पुरैनी की छात्रा कहशहां राही 441 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है और टीपी कॉलेज मधेपुरा की सृष्टि कुमारी एवं गर्वमेंट जगन्नाथ झवर गर्ल्स प्लस टू स्कूल बिहारीगंज की सहजादी खातुन 435-435 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं ।
वाणिज्य संकाय में चार में से तीन टॉपर पीएस कॉलेज मधेपुरा के छात्र हैं। सर्वजीत गांधी 439 अंक के साथ पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पीएस कॉलेज के ही विशाल कुमार 431 के साथ सकेंड टॉपर बना है। जबकि आरकेजेएल कॉलेज खुरहान के चिन्मय कुमार एवं पीएस कॉलेज के लक्ष्य राज 426-426 अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

No comments: