बता दें कि दिग्घी पंचायत के वार्ड तीन भेलाही गांव निवासी बिंदी यादव के पुत्र अर्जुन कुमार (21) वर्ष की मौत हुई है। मंगलवार को करीब दो अर्जुन अपने बुलेट बाइक पर दो अन्य साथी के साथ सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन कर वापस घर लौट रहे थे। एसएच 91 रोड पर चढ़ते हीं बिहारीगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सक ने नाजुक हालत को देख पटना रेफर किया। लेकिन मुजफ्फरपुर के आस पास अंतिम सांस लिया। सड़क दुर्घटना में दूसरे बाइक सवार दो और अर्जुन के साथ चल रहे दो युवक को भी हल्की चोट आई है।
गौरतलब हो कि अर्जुन चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था। वह पटना में किसी कंट्रक्शन कंपनी में ठेकेदार के अंदर काम कर अपना तथा माता पिता का भरण पोषण किया करता था। विगत पंद्रह दिन पूर्व जनवरी महीने में ही वह अपनी बहन की शादी में गांव आया था। 29 जनवरी को वह अपनी इकलौती बहन की शादी बड़े ही धूमधाम से किया था। अब वह अपनी छुट्टी खत्म करके फिर वापस काम पर पटना निकलने ही वाला था कि उनके साथ हादसा हो गया।
मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

No comments: