रोमांचक रहा आईरा इलेवन और जिला क्रिकेट संघ एकादस के बीच फैंसी क्रिकेट मैच

मधेपुरा। बीएन मंडल स्टेडियम में रविवार को आईरा इलेवन और जिला क्रिकेट संघ एकादश के बीच फैंसी मैच खेला गया। फैंसी मैच में जिला क्रिकेट ऐलेवन ने आईरा इलेवन को दो विकेट से हरा दिया। 

आईरा इलेवन के कप्तान अमिताभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित दस ओवर के मैच आईरा इलेवन ने तीन विकेट खोकर 72 रन बनाए। आईरा इलेवन से पाली की शुरुआत बंटी सिंह और अमितेश सोनू ने की। दोनों ने चार ओवर में 25 रन जोड़े। इसके बाद प्रशांत ने 21 और सुशांत ने 18 रन बनाए। सुशांत ने 18 और प्रशांत ने 21 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिला क्रिकेट संघ एकादश की टीम ने विश्वनाथ और शानू की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया। 

आईरा इलेवन की ओर से अमिताभ ने चार विकेट लिये। आईरा इलेवन में अमिताभ कुमार, सरोज कुमार, मुरारी सिंह, बंटी सिंह, सुनीत साना, मनीष कुमार, सुशांत, प्रशांत, दिलखुश, अमितेश, माजीद, मोनाजिर, आरजू, अमित कुमार, राकेश सिंह, राकेश रंजन, मनीष सहाय वर्मा, रवि कुमार आदि शामिल थे. जिला एकादस में शाकिब, विश्वनाथ, शानू, रौशन, मुन्ना, विशाल, उत्कर्ष, रोहित, ऋषि, हिमांशु, गोपाल और यश शामिल थे। मौके पर अधिवक्ता राहुल यादव, डीसीए सचिव गौरीशंकर टुनटुन, संजीव कुमार बंटू, मनोज कुमार, अमरनाथ पोद्दार, एहसान आदि मौजूद रहे। जबकि कोच राकेश सिंह और राहुल यादव के नेतृत्व में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया.

(नि. सं.)


रोमांचक रहा आईरा इलेवन और जिला क्रिकेट संघ एकादस के बीच फैंसी क्रिकेट मैच रोमांचक रहा आईरा इलेवन और जिला क्रिकेट संघ एकादस के बीच फैंसी क्रिकेट मैच Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.