उपलब्धि: आरआरबी (पी.ओ.) की परीक्षा में सफल हुई पल्लवी भारती

टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व डीन स्वर्गीय डॉ रामचंद्र प्रसाद यादव की नतिनी सुश्री ई. पल्लवी भारती ने आरआरबी (पी.ओ.) की परीक्षा में सफलता पाई है. 

उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल, मधेपुरा में हुई. पटना से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. उसके बाद 2024 में आयोजित आरआरबी (पी.ओ.) की परीक्षा में उन्होंने सफलता प्राप्त की. मात्र छह साल की उम्र में उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती सपना कुमारी सुमन का देहांत हो गया. जिसके बाद उनका लालन पालन मधेपुरा के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित ननिहाल में हुआ. 

पल्लवी भारती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नानाजी स्वर्गीय डॉ रामचंद्र प्रसाद यादव, नानी स्वर्गीय श्रीमती सरस्वती देवी, मामा स्वर्गीय डॉक्टर नवनीत कुमार, श्री चंदन कुमार, श्री कुंदन कुमार, मामी श्रीमती स्मिता कुमारी, श्रीमती शिखा कुमारी पिता श्री दिनेश कुमार सिंह, मौसा डॉक्टर नारायण कुमार, मौसी श्रीमती कुमारी मिलन एवं अपने गुरुजनों को दिया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके भाइयों डॉक्टर हर्ष सिंधु यादव, डॉ अभिषेक कुमार, प्रियांशु एवं भाभी श्रीमती रश्मि रमण का काफी सहयोग मिला. 

सुश्री पल्लवी की सफलता पर भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री स्वदेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक कुमार, भाजपा नेता श्री राहुल यादव, श्री अंकेश गोप, कांग्रेस नेता श्री संदीप यादव, पत्रकार तुर्वसु सचिंद्र, प्रशांत, अभाविप नेता सौरभ कुमार यादव, सीनेट सदस्य डॉ. रंजन कुमार आदि कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी.

(वि.सं.)

उपलब्धि: आरआरबी (पी.ओ.) की परीक्षा में सफल हुई पल्लवी भारती उपलब्धि: आरआरबी (पी.ओ.) की परीक्षा में सफल हुई पल्लवी भारती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.