इस बावत जख्मी के पत्नी ने आवेदन में बताया कि शनिवार की शाम मेरे पति घर में पटवा के बोझा को रख रहे थे।उसी समय मनीष कुमार ओर नवीता देवी ने मिलकर आए और मनीष कुमार ने अपने हाथ में लिए थ्रीनट से मेरे पति पर जान मारने की नियत से गोली चलाया जिसमें मेरे पति के गर्दन में गोली लगी और आर-पार हो गया। गोली की आवाज होने पर आस-पड़ोस के लोग आए, तब-तक में मनीष कुमार फरार हो गया। उसके बाद मेरे पति को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज कराने हेतु मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले गए। मेडिकल कॉलेज में समुचित ईलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। जहां पर ईलाज चल रही है।
इस बावत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर मामले की जांच पड़तालकी जा रही है।
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 06, 2024
Rating:


No comments: