पिता को गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में माँ ने कराया पुत्र और पुतोहू पर केस दर्ज

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम रायभीर पंचायत के वार्ड 7 में पुत्र ने पिता को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जख्मी 55 वर्षीय रामभजन प्रसाद यादव की पत्नी अरुण देवी ने थाना में आवेदन देकर पुत्र और पुतोहू पर केस दर्ज कराया है।

इस बावत जख्मी के पत्नी ने आवेदन में बताया कि शनिवार की शाम मेरे पति घर में पटवा के बोझा को रख रहे थे।उसी समय मनीष कुमार ओर नवीता देवी ने मिलकर आए और मनीष कुमार ने अपने हाथ में लिए थ्रीनट से मेरे पति पर जान मारने की नियत से गोली चलाया जिसमें मेरे पति के गर्दन में गोली लगी और आर-पार हो गया। गोली की  आवाज होने पर आस-पड़ोस के लोग आए, तब-तक में मनीष कुमार फरार हो गया। उसके बाद मेरे पति को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज कराने हेतु मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले गए। मेडिकल कॉलेज में समुचित ईलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। जहां पर ईलाज चल रही है। 

इस बावत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही केस दर्ज कर मामले की जांच पड़तालकी जा रही  है।

पिता को गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में माँ ने कराया पुत्र और पुतोहू पर केस दर्ज पिता को गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में माँ ने कराया पुत्र और पुतोहू पर केस दर्ज Reviewed by Rakesh Singh on October 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.