पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांसद ने उनके दुख-दर्द को सुना और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने परिवार को ₹50,000 की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही घोषणा की कि पीड़िता के बच्चों को हर माह ₹10,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि उनके पालन-पोषण और शिक्षा में कोई बाधा न आए।
मौके पर पप्पू यादव ने शासन-प्रशासन और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है। उन्होंने मांग की कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाए।
सांसद ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को ₹25 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की।
गौरतलब है कि हिना प्रवीण 3 जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी, इसी बीच 6 जनवरी को उनका शव एक भूसा घर से बरामद किया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस ने आज दो मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2026
Rating:


No comments: