भाकपा के वरिष्ठ नेता दरोगी ऋषिदेव का निधन, पार्टी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुरलीगंज, 14 जनवरी 2026। मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोड़ा पंचायत के मुसहरनियांरही गांव निवासी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता दरोगी ऋषिदेव (80) का बुधवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

दिवंगत नेता के आवास पर भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, सहायक जिला मंत्री सह अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा, वरीय नेता मोहन सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, उमेश कुमार मेहता उर्फ मुखिया जी, महादेव ऋषिदेव, जमेदार ऋषिदेव, रवि ऋषिदेव, राजेंद्र राम सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर लाल झंडा ओढ़ाया और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर एवं रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कामरेड दरोगी ऋषिदेव 1980 के दशक से पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। उन्होंने दर्जनों जन आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाई और वर्षों तक पार्टी के शाखा मंत्री तथा अंचल परिषद के सदस्य के रूप में संगठन को मजबूत किया।

नेताओं ने कहा कि उनके निधन से पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उनके पुत्र सहिंदर ऋषिदेव एवं अरुण ऋषिदेव सहित पूरे शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है और दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।



भाकपा के वरिष्ठ नेता दरोगी ऋषिदेव का निधन, पार्टी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि भाकपा के वरिष्ठ नेता दरोगी ऋषिदेव का निधन, पार्टी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 14, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.