वाहनों के परिचालन के लिए बदले गए रूट। कोसी व अंग क्षेत्र को जोड़ता है मार्ग। मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा जाने का सीधा मार्ग बंद।
उदाकिशुनगंज । कोसी की लाइफलाइन माने जाने वाले उदाकिशुनगंज - मधेपुरा मार्ग के हरैली गांव के पास ड्रैनेज धार (नदी) के एनएच 106 मार्ग पर बने डायवर्सन पर लगातार दो दिनों से पानी का काफी दबाव बढ़ गया है। यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल निर्माणधीन है। यातायात व्यवस्था को जारी रखने के लिए कुछ महीने पहले डायवर्सन बनाया गया था। हाल के दिनों में कोसी बराज का पानी अधिक छोड़े जाने के बाद कई छोटी बड़ी नदियां उफान पर है।
हरैली गांव के ड्रैनेज धार में भी पानी का रफ्तार तेज है। जिस कारण डायवर्सन पर खतरा मंडराने लगा है। एहतियातन प्रशासन ने शनिवार को ही तत्काल बड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है। बड़ी वाहनों का रूट परिवर्तन कर उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार एसएच 91 बिहारीगंज वायपास वाया सरौनी - ग्वालपाड़ा अथवा मुरलीगंज के रास्ते किया गया है। यह सड़क कोसी और अंग क्षेत्र को जोड़ता है। अब सीधे तौर पर इस मार्ग पर नहीं चला जा सकता है। वहीं उदाकिशुनगंज से मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा जाने के लिए रूट परिवर्तित कर दी गई है। वहीं नदी के बीच बने डायवर्सन पर प्रशासन चौकसी बरत रही है। प्रशासन द्वारा लगातार इसकी देखभाल की जा रही है।
डायवर्सन पर मौजूद संतोष यादव, बबलू यादव, जयप्रकाश यादव, पप्पू यादव, उमेश यादव, नीरज यादव ने बताया कि पुल निर्माण कार्य में विलंब होने के कारण बगल से डायवर्सन बनाया गया है।अगर संवेदक समय से पहले पुल निर्माण कार्य पूरा कर दिया होता तो आज आमजनों को यह परेशानी नहीं होता। वहीं उक्त लोगों ने बताया कि नदी में जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। डायवर्सन पर बने खतरे को लेकर पुल निर्माण विभाग के अधिकारी को डायवर्सन और अधिक ऊंचा कर छोटी वाहनों का परिचालन कर रास्ते को सुगम बनाने में दिन रात जुटी हुई है। डायवर्सन वाले स्थान पर दो दिनों पुलिस बल और चौकीदार को तैनात कर दिया गया है। जिससे किसी भी परिस्थिति में डायवर्सन पर से कोई भारी वाहन गुजर ना सके। डायवर्सन पर जेसीबी से लगातार मरम्मत कार्य किया जा रहा है। स्थल पर पुअनि अमृता कुमारी, दरोगा अजीत कुमार, पुलिस बल व चौकीदार मुस्तैद थे।
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
NH 106 के हरैली धार में बने डायवर्सन पर पानी का दबाव, बड़े वाहनों के परिचालन रोक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2024
Rating:
No comments: