भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की अंगीभूत इकाई पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा द्वारा संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान, पथरहा में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भाला प्रक्षेपण पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर बीएसएस कॉलेज, सुपौल के मोहम्मद जिब्राइल, बीएसएस कॉलेज सुपौल के मोहम्मद आसिफ दूसरे स्थान पर और आरपीएम कॉलेज के संजीव कुमार तीसरे एवं एमएलटी कॉलेज, सहरसा के अमन कुमार चौथे स्थान पर रहे।
भाला प्रक्षेपण महिला में पीएस कॉलेज की ममता कुमारी प्रथम, पीएस कॉलेज की मनीषा कुमारी दूसरे, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की नीतू कुमारी तीसरे और टीपी कॉलेज की मुनचुन कुमारी चौथे स्थान पर पर रही।
ऊंची कूद महिला वर्ग में पीएस कॉलेज की शबनम कुमारी प्रथम, पीएस कॉलेज की माला कुमारी दूसरे, टीपी कॉलेज की नीतू कुमारी तीसरे स्थान पर रही । ऊंची कूद पुरुष वर्ग में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के सुरेश कुमार पहले स्थान पर, एसकेएनडी कॉलेज, पथराहा के मिट्ठू कुमार दूसरे स्थान, एमएलटीकॉलेज कॉलेज सहरसा के ओमप्रकाश तीसरे स्थान पर और आर एम कॉलेज, सहरसा के मोहम्मद मनताज चौथे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में दिलीप कुमार, दुर्गानंद कुमार, प्रेम कुमार, बालकृष्ण कुमार मौजूद रहे। विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य रेवती रमन झा, प्रिय रंजन कुमार और राकेश कुमार इंटर यूनिवर्सिटी हेतु खिलाड़ियों के चयन में सक्रिय रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, खेल गुरु श्री संत कुमार, पीटीआई भानु कुमार, रत्नाकर भारती, नंदन भारती, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. राजेश कुमार अनुपम, अजय अंकोला, छोटेलाल, रवींद्र कुमार, अमन कुमार आदि सहयोगी उपस्थित रहे।
BNMU: अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का अद्भुत प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2024
Rating:
No comments: