माता को नम आंखों से दी विदाई, हर्ष उल्लास से सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा

 मधेपुरा/ कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को माँ दुर्गा की प्रतिमा का विभिन्न नदी के तट पर विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में नर- नारी और बच्चे शामिल हुए ।
मालूम हो कि शहर के चार मुख्य पूजा पंडाल में मां दुर्गा प्रतिमा,  क्रमश: बड़ी दुर्गा मंदिर, रेलवे दुर्गा मंदिर, बंगला दुर्गामंदिर और गोशाला दुर्गा मंदिर में स्थापित किया गया । जहां श्रद्धालु ने पूजा अर्चना कर समृद्धि की कामना की और मन्नते मांगी।
इस मौके पर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और मेले का लुत्फ लिया। इस दौरान विभिन्न पूजा पंडाल के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया तो कहीं महिलाओंं ने डांडिया का आयोजन किया।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूजा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था। इतना ही नहीं, स्वंय डीएम और  एसपी ने भी नए पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। पूजा पंडाल के आयोजक को विशेष निर्देश दिया गया था ।
शनिवार को रेलवे पूजा समिति ने रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया था जिससे देखने के शहर में इस कदर भीड़ उमड़ी कि शहर सड़के कम पड़ गई। शाम 4 बजे से रात के 11बजे तक सड़कों पर श्रध्दालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, प्रशासन ने जिसकी उम्मीद नही की होगी । पूजा पंडाल मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात थे वहीं सड़कों पर भी पुलिस नजर आ रहे थे। थाना चौक से स्टेट बैंक मौड़ तक दो पहिया वाहन की इंट्री और परिचालन से श्रद्धालु खासे परेशान रहे ।
भारी भीड़ के बीच पुलिस के जवान और यातायात पुलिस के जवान पांव पैदल के बजाय वाहन पर गश्त लगाते रहे । पूजा के दौरान खासकर सीनियर सिटीजन और 70 से 80 वर्ष के महिला पुरूष को पूजा पंडाल तक जाने मे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, कारण था कि प्रशासन ने पूजा पंडाल से दूर सड़क पर बेरिकेटिंग लगा रखा था। बुजुर्ग महिला और पुरुष का मानना था कि बेरिकेटिंग सही था लेकिन हम लोगों के लिए कुछ इंतजाम होनी चाहिए ।

नौ दिन से चल रही पूजा अर्चना के बाद शनिवार को माँ दुर्गा को नम आंखो से विदाई दी। रविवार को प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा। विसर्जन में भारी संख्या में महिला पुरूष बच्चे और युवक शामिल थे।

 विसर्जन के दौरान महिलाएं माँ दुर्गा के विदाई पर पारम्परिक गीत गाती दिखी वहीं दूसरी तरफ माता के जयकारे की गूँज से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। जुलूस मुख्य मार्ग से सुभाष चौक थाना चौक, मस्जिद चौक, पुरानी बाजार, काॅलेज चौक, बस पड़ाव, समाहरणालय, पंचमुखी चौक, जयपालपट्टी चौक, कर्पूरी चौक, स्टेशन चौक होते पश्चिमी नदी के तट पर माँ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सम्पन्न हुआ।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था भारी संख्या मे पुलिस बल को शहर के चिन्हित स्थान पर तैनात कर रखा था, वहीं दूसरी ओर महिला और पुरुष पुलिस बल साथ साथ चल रहे थे । जिला प्रशासन ने जुलूस मे शामिल महिला की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया था । सुरक्षा पुख्ता इंतजाम का इस बात से पता चलता है कि जुलूस के दौरान स्वयं एएसपी प्रवेन्द्र भारती, एसडीएम, थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार शामिल थे ।
(रिपोर्ट: पियूष राज)
माता को नम आंखों से दी विदाई, हर्ष उल्लास से सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा माता को नम आंखों से दी विदाई, हर्ष उल्लास से सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.