मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर बाजार पंचायत स्थित विशनपुर में शनिवार को किशोर पर गोली चलाने वाले बाइक सवार अपराधी को ग्रामीणों ने पिस्टल के साथ पकड़ कर पीट-पीट कर मार डाला।
मृतक की शिनाख्त श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत के वार्ड1 पोखरिया टोला निवासी मो जमाल के पुत्र मो कौशर के रूप में हुई है।
बताया गया कि विशनपुर बाजार पंचायत स्थित विशनपुर वार्ड 6 स्थित मीरगंज- जदिया एसएच-91 किनारे स्थापित शिव मंदिर के समक्ष न्यू अपाची बाईक पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों को स्थानीय वार्ड 6 के निवासी धीरेंद्र यादव के पुत्र नयन कुमार, मिथिलेश यादव का पुत्र छोटू कुमार एवं स्वर्गीय दिलीप यादव का पुत्र सुमित कुमार ने शनिवार की सुबह से 4-5 बार तेज गति से आते- जाते देख लिया। सुबह के तकरीबन 10 बजे शिव मंदिर के समीप खड़े इन किशोरों ने अपराधियों से बार-बार चक्कर लगाने का कारण पूछ लिया। इसी पर बाईक सवार एक अपराधी बाईक रोक कर नयन कुमार को मारने लगा। इस दौरान छोटू कुमार और सुमित ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की इसी पर अपराधी ने पिस्टल निकाल कर नयन कुमार पर गोली चला दिया। गोली चलाता देख नयन कुमार जगह से खिसक गया। इस दौरान गोली बगल में खड़े सुमित कुमार के दाहिने हाथ में लगी।किशोरों से मारपीट और फिर गोली चलाने की घटना देख स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े और गोली चलाकर भाग रहे एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ दबोच लिया। अपराधी के पकड़ाये जाने की सूचना गांव समेत आस पास के ईलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच पकड़ाये बदमाश को लोगों ने एसएच-91 के समीप शिव मंदिर के पास लाकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। इस बीच किसी ने घटना की सूचना प्राशिक्षू डीएसपी सह थानाध्य्क्ष स्नेह सेतु को दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समेत अपर थानाध्यक्ष गोपेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और अपराधी एवं पकड़ाये लोडेड पिस्टल को कब्जे में ले कर अपराधी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक अपराधी की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत के वार्ड एक पोखरिया टोला निवासी मो जमाल के पुत्र मो कौशर के रूप में हुई है। बताया कि मृतक अपराधी के नाम आस पास के थाने समेत सुपौल, पूर्णिया, अररिया व सहरसा आदि जिले के कई थाने में लूट और छिनतई के मामले दर्ज हैं। इधर पुलिस मृतक अपराधी के दो अन्य सहयोगी की तलाश में जुट गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। दोनों पक्ष से अलग-अलग आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आलोक में थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
किशोर पर गोली चलाने वाले अपराधी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2024
Rating:
No comments: