राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन ने पार्टी कार्यकर्तओं के साथ की बैठक

कुमारखंड / कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन शुक्रवार को कुमारखंड के खुर्दा स्थित आवास पर सुपौल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में कांग्रेस सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती, पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव में भूमिका और क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर रायशुमारी की।  

बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने राज्यसभा सांसद से सुपौल लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया और इस पर उनके स्तर से समुचित कार्रवाई की मांग की। बैठक में सुपौल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंड व जिले एवं मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र से आए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने एक स्वर में सांसद रंजीत रंजन से प्रदेश नेतृत्व की कमान अपने हाथों में लेने और अगला प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी आलाकमान के सामने पेश करने की पेशकश की। 

सांसद रंजीत रंजन ने कार्यकर्ताओं की राय को सुना। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रंजन ने कहा कि सुपौल उनका कार्यक्षेत्र रहा है और आज उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी समस्याएं तथा अन्य कई तरह की समस्याएं सामने आई है। इसके साथ भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर हो रहे हैं और इसमें सरकारी पदाधिकारी पूरी तरह से आम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर वे अपने स्तर से जिला पदाधिकारी से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगी। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व की कमान सभालने के सवाल पर कहा कि वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की विचार का सम्मान करते हैं। लेकिन इस तरह के निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व और आलाकमान के द्वारा किया जाता है। इसलिए इस पर कुछ भी बोलना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सदा पार्टी की एक कार्यकर्ता के रूप में काम करती रहेंगी और पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने में लगी रहेंगी। 

मौके पर मधेपुरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, सुपौल जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो बिमल यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुमार, प्रमुख विजय यादव, शंकर गरमेता, रमेश कुमार रमण, शत्रुघ्न भगत, डॉ रमेश यादव, शमशेर आलम, विमल अग्रवाल, सुधीर यादव, जगदीश गुप्ता, रामचंद्र मंडल, महेश पांडे, प्रो सूर्य नारायण मेहता, कौशल यादव, मो उस्मान, सच्चिदानंद यादव, सुशील मंडल, मानिकचंद यादव, दिनेश यादव, अनिरुद्ध यादव, विकास कुमार सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं व नेता तथा सुपौल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन ने पार्टी कार्यकर्तओं के साथ की बैठक राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन ने पार्टी कार्यकर्तओं के साथ की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.