'ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार कृतसंकल्पित': सीएचसी भवन का उद्धघाटन
डीडीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार कृतसंकल्पित है। ग्रामीण इलाके में स्थित सीएचसी केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि ग्रामीण इलाके के सभी अतिरिक्त एवं उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतिदिन खुले। केंद्रों पर इलाज को पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटें। विधायक चन्द्रहास चौपाल ने कहा कि शंकरपुर में
सामुदायिक स्वास्थ्य बनने आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इनके अलावा शंकरपुर प्रखंड के गिद्दा ,रायभीर ओर रामपुर लाही पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा मिलने से आमजनों को ईलाज में सहूलियत होगी। सिविल सर्जन ने कहा कि शंकरपुर में पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी भवन निर्माण कार्य कराकर सीएचसी में ईलाज शुरू कर दिया है। हमारे चिकित्सक 24 घंटे सेवा बहाल रहेंगे। आमजन कभी भी आकर ईलाज करावे। सीएचसी का उद्धघाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी किया।इस दौरान बीडीओ तेजप्रताप त्यागी, पीएचसी प्रभारी डॉ जीके दिनकर,डीपीएम , थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पूर्व प्रमुख रीणा भारती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार, मुखिया राधेश्याम शर्मा , बिरेंद्र शर्मा, पारसमणी आजाद, बालकृष्ण यादव, संतोष कुमार, राहुल कुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 06, 2024
Rating:


No comments: