जन सुराज पदयात्रा मधेपुरा में, प्रशांत किशोर ने लगभग 6 किलोमीटर तक की पदयात्रा

मधेपुरा: जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर मंगलवार को सहरसा जिले में अपनी पदयात्रा पूरी कर के मधेपुरा जिले में प्रवेश किया। इस दौरान कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जिले में प्रशांत किशोर ने लगभग 6 किलोमीटर तक पदयात्रा की। 

 प्रशांत किशोर ने मधेपुरा जिले के तुनियाही, खोपैती में बने कैंप से स्थानीय लोगों के साथ चर्चा करने के बाद पदयात्रा की शुरुआत किया। पदयात्रा मधेपुरा नगर परिषद के महावीर मंदिर चौक, कर्पूरी चौक, पानी टंकी चौक, आजाद टोला चौक, खेदन बाबा चौक होते हुए रात्रि विश्राम के लिए मधेपुरा कॉलेज के निकट प्राइवेट लैंड में बने जन सुराज कैंप पहुंची, पहले दिन 6 किलोमीटर तक की पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों के साथ चर्चा और 6 अलग-अलग स्थान पर जन सुराज संवाद का आयोजन किया गया। 

प्रशांत किशोर ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नेताओं ने आपको इतना गरीब बना दिया है कि न आप अपने बच्चों के शरीर के लिए कपड़ा खरीद पा रहे हैं न ही चप्पल। सरकार ने बीमार इंसान के लिए न अस्पताल बनवाया है न ही गरीब आदमी को आज पेट भर खाना मिल पा रहा है, मगर इन में से किसी भी बात की चिंता आप लोगों को नहीं है। आज आप जात और धर्म पर वोट दे रहे हैं। लालू यादव को देखिए 9वीं पास अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं और आप जात पात में उलझे हैं तो ऐसे में आपके हालात कैसे सुधरेंगे।

जन सुराज पदयात्रा मधेपुरा में, प्रशांत किशोर ने लगभग 6 किलोमीटर तक की पदयात्रा  जन सुराज पदयात्रा मधेपुरा में,  प्रशांत किशोर ने लगभग 6 किलोमीटर तक की पदयात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 16, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.