इस बावत थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित बांस बिट्टी में अपराध कर्मी नाजायज मजमा बनाकर ठहरे हुए हैं. सूचना के सत्यापन हेतु स्वयं पुलिस फोर्स के साथ रामनगर स्थित बांस बिट्टी में छापेमारी करने पर एक अपराधी को पुलिस फोर्स के सहयोग से दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर इसके कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ.
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर बताया कि ये श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरवाड़ा पंचायत स्थित मेदनीनगर निवासी मो. सलीम के पुत्र मोहम्मद बाबुल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: