देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश गांव स्थित बांस बिट्टी में छापेमारी कर एक देशी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी को गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

इस बावत थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित बांस बिट्टी में अपराध कर्मी नाजायज मजमा बनाकर ठहरे हुए हैं. सूचना के सत्यापन हेतु स्वयं पुलिस फोर्स के साथ रामनगर स्थित बांस बिट्टी में छापेमारी करने पर एक अपराधी को पुलिस फोर्स के सहयोग से दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर इसके कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ.

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर बताया कि ये श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरवाड़ा पंचायत स्थित मेदनीनगर निवासी मो. सलीम के पुत्र मोहम्मद बाबुल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल Reviewed by Rakesh Singh on July 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.