जब खेत के पास जाकर जोताई करने से मना का प्रयास किया तो सदानंद यादव, अमरेन्द्र यादव ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि दो मिनट के अंदर यहां से भागो नहीं लाश यहां से जाएगा। अमरेन्द्र यादव ने धमकी देकर कहा पुलिस प्रशासन हमारे पाॅकेट में रहता है। उसके बाद घर आकर थाना को सूचना दिया। पुलिस प्रशासन को आने के बाद सभी भाग गए । पीड़ित जमींदार ने बताया कि सदानंद यादव के साथ क्षेत्रीय पुलिस एसोसिएशन के मंत्री अमरेन्द्र यादव के द्धारा जबरन जमीन कब्जा एवं जान से मारने का धमकी देते रहता है। साथ ही पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी बदमाश के साथ जबरदस्ती जमीन जोताई करवा रहा था। जिसको लेकर थाना में केस दर्ज कराया गया था।साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा के न्यायालय में 144 एवं 107 की डिग्री मेरे पक्ष में मिला था।
इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सदानंद यादव के पक्ष के द्धारा जबरन अंधेरे में जमीन की जोताई करवाने के आरोप में थाना में कांड संख्या -121/24 केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

No comments: