अज्ञात वाहन के कुचलने से सड़क किनारे खड़े दो वर्षीय बालक की मौत

सड़क किनारे खड़े दो वर्षीय बालक की मौत अज्ञात वाहन के रौंदने से हो गई. इस बावत सोनबरसा पंचायत के गढ़ी टोला वार्ड नंबर चार निवासी रत्न सरदार ने बताया कि उनका दो वर्षीय पुत्र अक्षांश कुमार सोमवार को सड़क किनारे अपने दरवाजे पर खेल रहा था‌. इसी दौरान निशिहरपुर की ओर जाने वाले एक लापरवाह बाइक सवार ने उसे कुचल दिया.

 आनन-फानन में उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इलाज के दौरान मंगलवार को देर संध्या उसने दम तोड़ दिया. मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था. इसके मौत से मृतक के माता-पिता एवं उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दिया है.

अज्ञात वाहन के कुचलने से सड़क किनारे खड़े दो वर्षीय बालक की मौत अज्ञात वाहन के कुचलने से सड़क किनारे खड़े दो वर्षीय बालक की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 31, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.