घटना की जानकारी देते हुए अमित कुमार ने बताया कि हर रोज की भांति 30 जुलाई की रात्रि के समय करीब 8:30 बजे वह अपना मोटरसाइकिल पल्सर 150cc का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43/एल 9302 है, घर के सामने गली में हैंडल लॉक कर लगा दिया। इसके पश्चात वे सभी परिजन अपने-अपने कमरे में सो गए। सुबह हुई तो मोटरसाइकिल गली में नहीं थी ।
काफी खोजबीन किया तो सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रात्रि के समय करीब 12:20 बजे दो व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल के हैंडल का लॉक तोड़ कर बाइक के साथ फरार हो गए । इस संबंध में बिहारीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष अमित रंजन के अनुसार आवेदन हस्तगत कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब सवाल यह उठता है कि रात्रि में बाइक स्टार्ट कर चोर फरार हो गया पुलिस को भनक तक नहीं लगी। आखिर रात्रि में पुलिस कहां खोई हुई थी। क्यों नहीं ऐसे वाहन की जांच की गई । आखिर अपराध रोकने में पुलिस कब सफल हो पाएगी और बिहारीगंज के नागरिक कब अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: