अपर पुलिस अधीक्षक -सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा दिन के 2:00 बजे मुरलीगंज थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर शनिवार को देर रात के 2:00 बजे सहरसा से पूर्णिया जा रही धान का भूसा लोड ट्रक ड्राइवर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट की घटना में सूचना उपरांत पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
मामले में विशेष जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने मुरलीगंज थाने में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिनांक-15.06.2024 को ट्रक नं० BR-43GA-8962 के चालक बिन्दु महतो उम्र करीब 38 वर्ष पिता-स्व० जहानी महतो, सा०-रमैली वार्ड नं0-11 थाना-रौतारा जिला-कटिहार (मो० नं0-7783017891), जो ट्रक पर सहरसा मिन्दु भगत के राईस मिल से धान का भूसा लोड कर एथनौल फैक्ट्री ग्राम पडौरा जिला पूर्णिया जा रहे थे. जाने के क्रम में समय करीब 02.00 बजे रात्रि में मुरलीगंज थाना अन्तर्गत बेलदौर नहर के पास मुख्य सड़क पर अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रक चालक को हथियार का भय दिखाकर चालक से एक मोबाईल एवं 2500 रू० लूट लिया गया. इस घटना की सूचना ट्रक मालिक द्वारा मुरलीगंज पुलिस को दी गयी. तत्पश्चात इस संबंध में मुरलीगंज थाना कांड सं० -293/24 दिनांक- 15.06.24 धारा-394 भा०द०वि० दर्ज किया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक -सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनीकि साक्ष्य से कांड का उदभेदन करते हुए लूटी गई मोबाईल, पैसा तथा घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक काला व लाल रंग का बिना नम्बर प्लेट का 220 प्लसर मोटरसाईकिल सहित दो अपराधी (01). प्रेमसागर उम्र करीब 20 वर्ष पे०-मोलचन्द मंडल सा०-गंगापुर वार्ड नं0-08 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा मो०नं०- 9155331511 एवं (02). आशुतोष आनन्द उम्र 19 वर्ष पिता-संजीव यादव सा0-भलनी वार्ड नं0-03 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा (मो० न०-8935876100) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी प्रेम सागर एवं आशुतोष आनंद का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. अवैध आर्म्स बरामदगी के संबंध में मुरलीगंज थाना कांड सं0-294/24 धारा-414 भा०द०वि०एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.
वहीं बरामदगी में लूटा हुआ एक मोबाईल एवं 2500 रू० एक देशी कट्टा, दो गोली, चार मोबाईल, एक बजाज प्लसर 220 मोटरसाईकिल गिरफ्तार अपराधकर्मीः-प्रेम सागर उम्र 21 वर्ष पिता-मोलचंद मंडल सा०-गंगापुर वार्ड नं0-06 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा 02. आशुतोष आनंद उर्फ शिवम कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पे०-संजीव कुमार सा०-भलनी वार्ड न0-06, थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा
अपराधी प्रेम सागर का आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है:-
प्रेम सागर के खिलाफ मुरलीगंज थाना कांड सं0-253/20 दिनांक-25.08.20 धारा-302/201/34 भा०द०वि०
आशुतोष आनंद उर्फ शिवम कुमार का आपराधिक इतिहास मुरलीगंज थाना कांड सं0-241/22 दिनांक-19.05.22 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 02. मुरलीगंज थाना कांड सं0-25/23 दिनांक-22.01.23 धारा-307/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
छापेमारी दल में पु०नि० मंजु कुमारी पु०नि० -सह- थानाध्यक्ष, मुरलीगंज थाना पु०अ०नि० नन्दकिशोर गुप्ता, सिपाही प्रेम कुमार, दिलीप कुमार पासवान, परमानन्द साह, आमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

No comments: