जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर खाद्दान गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 14 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभास कुमार मंडल ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. 

अपने लिखित आवेदन में उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत वार्ड संख्या 14 की सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया तो आम लोगों को मिलने वाले खाद्यान्न गेहूं और चावल का स्टॉक से कम पाया गया. जबकि पॉश मशीन के अनुसार विक्रेता के यहां चावल 36.28 क्विंटल व गेहूं 9.37 क्विंटल होना चाहिए. लेकिन जांच के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं था. गोदाम में नौ बोरा चावल ही पाया गया. शेष गेंहू और चावल का गबन पाया गया. इससे स्पष्ट होता है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है. जिसके आरोप में विक्रेता मुन पर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं यह भी बताया गया कि विक्रेता के द्वारा वार्ड संख्या 11 के कई लाभार्थियों द्वारा अंगूठे का निशान ले लिया गया. लेकिन खाद्दान नही दिया गया. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर खाद्दान गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर खाद्दान गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.