डॉ. चाँदनी कुमारी की स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की पढ़ाई भागलपुर विश्वविद्यालय से हुई है. इन्होंने 'इमोशनल इंटेलिजेंस एज ए प्रिडिक्टर ऑफ एबीसी पर्सनालिटी पैटर्न' विषय पर अपनी पीएचडी पूरी की है. कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जनरल में इनका आलेख प्रकाशित हो चुका है.
ये मूल रूप से बांका जिले की रहने वाली हैं और इनका ससुराल मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा-परमानन्दपुर गाँव में है. पूर्व उप प्रमुख अवधेश यादव और वर्तमान मुखिया बबीता देवी की पुत्री डॉ. चाँदनी के ससुर गणेश प्रसाद यादव अम्बेडकर 10+2 विद्यालय, अमरपुर, सहरसा के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल रहे हैं. इससे पहले इनके पति डॉ. जैनेन्द्र कुमार का भी चयन विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा हिंदी विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था. संप्रति वे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत पश्चिमी परिसर, पी. जी. सेंटर, सहरसा में कार्यरत हैं.
डॉ. चाँदनी कुमारी के चयन पर एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पवन कुमार, प्रो.अविनाश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, अरविंद यादव, पप्पू महात्मा, केशव कुमार, ई. राजेश रंजन, लालेन्द्र कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, सरपंच प्रतिनिधि सुमन कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2024
Rating:


No comments: