मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत जीतापुर पंचायत के वार्ड 06 नहर के पास सोमवार की सुबह गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 51 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि छानबीन के क्रम में बरामद शराब जीतापुर पंचायत के विवेक सिंह के होने की बात सामने आ रही है. अन्य लोगों के भी संलिप्त होने की जांच की जा रही है. बताया कि विवेक सिंह के घर से कुछ दूर एक गिट्टी बालू दुकान परिसर में शराब का कार्टन लावारिस हालत में मिला. कुल 51 कार्टन में 375 एमएल का 1224 बोतल शराब बरामद हुआ है. शराब बरामदगी मामले में जांच की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही जांचोंपरांत प्राथमिकी दर्ज करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी.
अहले सुबह बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2024
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2024
Rating:


No comments: