घटना के बारे में घायलों के परिजन ने बताया कि जयप्रकाश पासवान और चंद किशोर पासवान के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसी मामले को लेकर बीती रात चंद किशोर पासवान, देवेंद्र पासवान, अमित कुमार, नीतीश कुमार के द्वारा गालीगलौज करते हुए उनके घर पर आकर मारपीट की गई, मारपीट की इस घटना में जयप्रकाश पासवान, अर्जुन कुमार, सूरज पासवान, ममता देवी, नीतीश पासवान और खुशबू कुमारी, गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज फिलहाल मधेपुरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.
घायलों ने बताया कि इस मामले को लेकर मुरलीगंज थाने में लिखित आवेदन देकर उक्त चारों नामित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थलगत जांच कराया गया है. पीड़ित के आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2024
Rating:


No comments: