वहीं इस दौरान बचाने आयी उनकी माता भी जख्मी हो गई. इस बावत हार्डवेयर व्यवसायी सजन अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी संध्या करीब 8 बजे पोस्ट ऑफिस चौक स्थित हार्डवेयर दुकान को बंद कर अपने घर पहुंचा जहां मेन गेट खुलवाने के लिए फोन कर बेटा को बुलाया. जैसे ही मेन गेट खोल घर के गेट के पास पहुंचा इसी दौरान पहले से घात लगाए पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधी जो अपने मुंह को कपड़ा से ढँक के रखा था. अचानक हमला कर दिया. जब मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो लगातार देसी कट्टा के बट से मेरे सर के ऊपर वार करने लगा. फिर भी हम चिलाना बंद नहीं किये. आवाज सुन आसपास के लोग जब गेट के पास पहुंचे तब लोगों को आते देख सभी अपराधी घर के पीछे चदरा के टाटिया के नीचे से मिट्टी खोद कर जहाँ से आए थे उसी होकर भाग निकले.
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी सजन अग्रवाल एवं उनकी माता को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनके प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, दरोगा रविंद्र राय, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सर्वेश्वर प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पीड़ित व्यवसायी से हाल-चाल जाना एवं थानाध्यक्ष से अविलंब घटना में शामिल लोगों द्वारा किये गए घटना का पटाक्षेप करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
.jpg)
No comments: